आज़ादी महोत्सव का रहमानिया अरबी मदरसे के छात्रों में दिखा भारी उत्साह, हुआ ध्वजारोहण

रूड़कीं – आज पूरा देश जहां आज़ादी महोत्सव के जशन में डूबा हुआ है तो वहीं रूड़कीं के रहमानिया अरबी मदरसे में उलेमाओं ने भी अरबी मदरसे में ध्वजारोहण किया ।इस दौरान रहमानिया अरबी मदरसा वक्फ के कार्यपालक अधिकारी तंज़ीम अली ने कहा कि आज जहां पूरा देश आज़ादी महोत्सव बड़े जोश खरोश के साथ मना रहा है वहीं आज़ादी का जशन में अरबी मदरसे में भी ध्वजारोहण किया है। जिसमें अरबी मदरसे के छात्र और उलमाए इकराम ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है।उन्होंने कहा कि आज देश उन महापुरुषों को याद कर रहा है जिन्होंने इस देश को आज़ाद कराने में अपनी जान को कुर्बान कर दिया ।उन्होंने कहा कि आज जगह जगह हर घर और दुकान पर तिरंगा लहरा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान चलाया जा रहा है वहीं अरबी मदरसों के छात्र भी इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान अरबी मदरसे के प्रबंधक मौलाना अरशद ने कहा कि आज़ादी की मशाल जलाने वालों में देश के महापुरुषों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौलाना ने कहा कि आज पूरा हिंदुस्तान आज़ादी का जश्न मना रहा है अरबी मदरसे के छात्रों में भी इस बार खासा उत्साह देखने को मिला।इस मौके पर मुफ़्ती सलीम, शाहनवाज़ उर्फ पप्पी, मौलाना इज़हारुल हक आदि शामिल रहे। गौरतलब है कि रूड़कीं के रहमानिया अरबी मदरसे के छात्रों ने शनिवार को भी तिरंगा यात्रा भी निकाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *