बिहार में शुरू हुआ खेला! आरजेडी के शिवानंद तिवारी बोले- आश्रम खोले लें नीतीश, उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार
बिहार में राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। इन सबके बीच राजद राज्य समिति की बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार के लिए कुछ ऐसा बयान दे दिया, इसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दरअसल, शिवानंद तिवारी ने अपने बयान में नीतीश कुमार को 2025 में आश्रम खोल लेने की सलाह दी। इसके बाद जदयू के उपेंद्र कुशवाहा की ओर से इस पर पलटवार किया गया है। अब हम आपको बताते हैं कि आखिर शिवानंद तिवारी ने क्या कहा था। दरअसल, शिवानंद तिवारी ने कहा था कि नीतीश कुमार आश्रम खोलकर राजनीतिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के बाद करते रहे हैं। इसलिए उन्हें याद दिला रहा हूं कि 2025 में आश्रम खोलिए और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए। वहीं, जदयू की ओर से पलटवार करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट किया कि बाबा, नीतीश कुमार जी अभी आश्रम नहीं खोलने वाले हैं। करोड़ों देशवासियों की दुआएं उनके साथ है, जो चाहते हैं कि नीतीश जी सत्ता के ऊंचे से ऊंचे शिखर पर रहते हुए बिहारवासियों के साथ देशवासियों की सेवा करते रहें। मुझको लगता है यदि आपको जरूरत है, तो कोई और आश्रम की तलाश कर लेनी चाहिए। वहीं, बाद में शिवानंद तिवारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का बयान अच्छा था क्योंकि उन्होंने कहा कि उनकी कोई इच्छा नहीं है और वे युवाओं को बढ़ावा देना चाहते हैं। इसलिए मैंने तेजस्वी यादव को 2025 में सीएम बनाने के लिए कहा और मजाकिया अंदाज में मैंने कहा कि एक आश्रम खोला जाए और वहां राजनीतिक प्रशिक्षण दिया जाए।