राजनीतिक हितों के लिए बदला जा रहा इतिहास, अलीपुर संग्रहालय उद्घाटन समारोह में ममता ने बिना नाम लिए साधा निशाना

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अलीपुर संग्रहालय का उद्घाटन किया। संग्रहालय को जज कोर्ट रोड पर तत्कालीन अलीपुर केंद्रीय सुधार गृह के परिसर में विकसित किया गया है। अलीपुर संग्रहालय के उद्घाटन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ने इशारों इशारों में बीजेपी को एक बार फिर से निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राजनीतिक उद्देश्य के जरिये वास्तविक ऐतिहासिक घटनाओं, भूगोल और विज्ञान को बदलने की आवधारणा का मिशन चल रहा है। जिससे की नई पीढ़ी को देश की सच्चाई और स्वतंत्रता संग्राम के बारे में पता न चले। ममचा बनर्जी ने कहा कि हमारे इतिहास को संरक्षित करने की जरूरत है। । इसलिए हमने नेताजी से जुड़ी फाइलों का डिजिटलीकरण किया है और उन्हें जनता को सौंप दिया है। बता दें कि सुधार गृह को 2019 में बंद कर दिया गया था और सभी कैदियों को बरुईपुर केंद्रीय सुधार गृह में स्थानांतरित कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए सुधार गृह भवनों को बहाल करने और एक संग्रहालय स्थापित करने की पहल की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *