यूपी में वक्फ बोर्ड के सर्वे को लेकर ओवैसी ने उठाए सवाल, कहा- मुसलमानों को बनाया जा रहा निशाना
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बंजर जमीनों को गलत तरीके से वक्फ संपत्ति के तौर पर दर्ज कराए जाने पर जांच के आदेश दिए हैं। इसको लेकर अब राजनीति तेज हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए है। ओवैसी ने सवाल करते हुए साफ तौर पर कहा कि यूपी सरकार केवल वक्फ संपत्तियों का सर्वेक्षण क्यों कर रहे हैं? इसे हिंदू बंदोबस्ती बोर्ड की संपत्तियों के लिए भी करें। उन्होंने कहा कि मैं कह रहा था कि मदरसों के सर्वे के पीछे साजिश है। यह सामने आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी सरकार अनुच्छेद 300 (संपत्ति का अधिकार) का उल्लंघन कर रही है। हैदराबाद से सांसद ने कहा कि अगर किसी ने अवैध रूप से सरकारी संपत्ति को वक्फ संपत्ति के रूप में पंजीकृत किया है, तो इसे कोर्ट में लड़ें, ट्रिब्यूनल में जाएं। यूपी सरकार वक्फ संपत्ति को निशाना बना रही है और उसे छीनने की कोशिश कर रही है। इस तरह का लक्षित सर्वेक्षण बिल्कुल गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं। यह मुसलमानों को सुनियोजित तरीके से निशाना बना रहा है। इससे पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी इस पर अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि सरकार हिंदू-मुसलमान करना चाहती है। अखिलेश ने कहा था कि हम सर्वे के खिलाफ हैं। सर्वे बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। इससे पहले मदरसों के सर्वे को लेकर भी उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बवाल मच चुका है।