नाना पटोले का देवेंद्र फडणवीस से सवाल, आप महाराष्ट्र के नेता हैं या गुजरात के?
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों की गलत जानकारी देकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी के साथ महाविकास आघाडी के घटक दलों ने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है और कांग्रेस ने अपने बलबूते 175 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की है। मंगलवार को तिलक भवन में मीडिया से बात करते हुए पटोले ने कहा कि बीजेपी का आईटी सेल ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों की गलत जानकारी दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी के नंबर वन होने का दावा पूरी तरह से गलत है। पटोले ने कहा कि बीजेपी ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर अपनी पीठ थपथपा रही है।जबकि हमने सभी जिलों से जानकारी ली है। इसके मुताबिक कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में बड़ी सफलता मिली है। ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि लोगों का कांग्रेस पार्टी पर पूरा भरोसा है। पटोले ने यह भी कहा कि ग्राम पंचायत का चुनाव पार्टी के चिन्ह पर नहीं लड़ा जाता है।