ममता बनर्जी पर भाजपा का पलटवार, अमित मालवीय बोले- उन्हें लूट का हिसाब देना होगा

ममता बनर्जी एक ओर भाजपा पर तो हमलावर हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर नरेंद्र मोदी को लेकर उनका रुख नरम है। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी सराहना की थी। उसके बाद से यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ममता बनर्जी के बदले तेवर का राज क्या है। दरअसल, पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों की कथित ज्यादतियों को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है। वहीं, भाजपा ने इस प्रस्ताव का जबरदस्त तरीके से विरोध किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि नरेंद्र मोदी सीबीआई ईडी का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा नेता अपने हितों के लिए ऐसा कर रहे हैं। ममता ने मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि सरकार और पार्टी के कामकाज को अलग रखा जाना चाहिए। यह देश के लिए अच्छा होगा। हालांकि, ममता के इसी बयान पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है। भाजपा के पश्चिम बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा में किसी को और खासकर के प्रधानमंत्री को ममता बनर्जी से किसी मान्यता की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पूरी सरकार, उनकी पूरी सरकार, शीर्ष मंत्री, पार्टी पदाधिकारी और परिवार के सदस्य केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं क्योंकि अदालतों ने जांच का आदेश दिए हैं। अमित मालवीय ने ममता पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा कि उन्हें लूट का हिसाब देना होगा। इससे पहले भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करना संवैधानिक नहीं है। ‘बांग्ला’ (पश्चिम बंगाल से) नाम लागू नहीं हुआ, वैसे ही ऐसा नहीं होगा। टीएमसी के हर भ्रष्ट नेता को जेल जाना होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *