घोटाले का किंगपिन कौन, केजरीवाल क्यों मौन? बीजेपी ने फोटो दिखा बोला- AAP नेता को भी दिया गया ठेका

दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी और केंद्र के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ दल पर नए आरोप लगाए हैं। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि आप ने अपने उम्मीदवार करनजीत सिंह लांबा को “सभी नियमों की अनदेखी” करने के लिए शराब का ठेका दिया। गौरव भाटिया ने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन से साफ हो गया है कि अरविंद केजरीवाल कैसे रिकवरी करते हैं। वे कैसे काला धन कमाते हैं और कैसे लोगों को लूटा जाता है। दिल्ली सरकार ने यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स को दिया एल7 लाइसेंस यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर्स पार्टनर में से एक चरणजीत सिंह लांबा हैं, जो केजरीवाल के करीबी सहयोगी हैं और आप के सीआर पार्क वार्ड के उम्मीदवार हैं। भाटिया ने दावा किया कि नई आबकारी पुलिस (जो अब खत्म हो चुकी है) के क्रियान्वयन में कोई पारदर्शिता नहीं बरती गई और पूछा कि क्या केजरीवाल को “पिछले दरवाजे” से पैसा नहीं मिला। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ये बताएं कि करीबियों को भ्रष्टाचार की रेवड़ियां क्यों बांट रहे थे? जिसको आप सर्टिफिकेट देते हैं कि कट्टर ईमानदार है, वो व्यक्ति जेल के सलाखों के पीछे है, क्यों?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *