‘जनता को पीएम मोदी पर भरोसा’, गुजरात में जेपी नड्डा बोले- लिखी जा रही है विकास की नई गाथा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुजरात दौरे पर हैं। रोजकोट में उन्होंने नगर निगम और नगर पालिकाओं के पार्षदों और सहकारी संगठन सम्मेलन के निर्वाचित सदस्यों को संबोधित किया। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि जनता को भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। विकास की नई गाथा लिखी जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम कुर्सी पर बैठने नहीं आए हैं। भारत मां की सेवा ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र संतों की भूमि है, मैं इस भूमि को नमन करता हूं। साथ ही आप सभी को बधाई देता हूं कि जब कोरोना काल में सारे राजनीतिक दल घर में बैठ गए थे, उस समय आप लोगों ने सेवा ही संगठन के माध्यम से करोड़ों लोगों की सेवा की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं हैं। राजनीति करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है। भारतीय जनता पार्टी का एक बहुत बड़ा पक्ष है, वो है मानवता की सेवा करना। जिसको हमने करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपने लक्ष्य से डिगे नहीं। नौ महीने के अंदर देश को दो-दो वैक्सीन देकर दुनिया में मिसाल कायम कि और आपने डबल डोज और बूस्टर लगाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपने को साकार किया। उन्होंने साफ कहा कि कोरोना के समय में टीके पर राजनीतिक दल राजनीति कर रहे थे, प्रमाण मांग रहे थे पर हमारे प्रधानमंत्री मोदी लक्ष्य से हटे नहीं और 9 महीने में देश को दो-दो वैक्सीन देकर कर मिसाल कायम की। नड्डा ने आगे कहा कि हमें Pro-active रहना है। हमें Pro-responsible रहना है। हमें Pro-responsive रहना है। और हमें Transparent रहना है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *