‘मैंने BJP जैसी निकम्मी पार्टी नहीं देखी’, गुजरात में बोले केजरीवाल- 27 साल में उन्हें आ गया है अहंकार
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल इन दिनों गुजरात पर पूरी ध्यान दे रही है। दरअसल, गुजरात में इस बार विधानसभा के चुनाव होने हैं। गुजरात में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात में लगातार नए-नए दावे और वादे किए जा रहे हैं। आज अरविंद केजरीवाल वड़ोदरा पहुंचे हैं। वहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने साफ तौर पर भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव में सरकारी कर्मचारियों का बहुत बड़ा रोल होता है। ये सरकार भ्रष्टाचारी, जन विरोधी है, 27 साल में उन्हें अहंकार आ गया है। हम एक ही मौक़ा मांग रहे हैं। अगर अच्छा काम करेंगे तो हमें वापस लाना वर्ना मत लाना, सभी से निवेदन है कि प्रचार में लग जाएँ। केजरीवाल ने कहा कि जब भाजपा की so called strong सीटों पर भी वो हार रहे हैं, तो कुछ तो करेंगे। इसलिए मेरे ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी जी के ख़िलाफ़ नहीं करते। मेरे ख़िलाफ़ कांग्रेस-भाजपा मिल जाते हैं। इन्हें डर है, जनता को अगर फ्री सुविधाएँ मिलने लगीं, तो लूट कैसे होगी। इसके साथ ही केजरीवला ने कहा कि आज गुजरात में- भूतपूर्व सैनिक, वन रक्षक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, एलआरडी वाले, VCEs, किसान, खाकी वर्दी वाले प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसा लगता है जैसे सारा गुजरात ही सड़कों पर है। मैं सभी आश्वासन देता हूं: जैसे ही आप की सरकार बनेगी, आपके सारे मुद्दे हल किये जाएंगे।