झाबुआ में छात्रों के साथ अभद्र भाषा का उपयोग करने पर पुलिस अधीक्षक निलंबित
पॉलिटेक्निक छात्रों के साथ अभद्र का उपयोग करने के मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने झाबुआ जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरविंद तिवारी को सोमवार को निलंबित कर दिया है। निलंबन करने से कुछ ही घंटे पहले ही सोमवार सुबह राज्य सरकार ने तिवारी का तबादला पुलिस मुख्यालय, भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के रूप में किया था। इस दुर्व्यवहार से जुड़े एक कथित ऑडियो के सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने उन्हें पहले पद से हटाया और बाद में निलंबित किया। मध्यप्रदेश गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलावी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘18 सितंबर 2022 की रात को पुलिस अधीक्षक झाबुआ के रूप में शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, झाबुआ के छात्रों के साथ दूरभाष पर वार्तालाप के दौरान अशोभनीय एवं अभद्र तथा पदीय दायित्वों के प्रतिकूल का इस्तेमाल किया गया।’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘पुलिस मुख्यालय द्वारा आज प्रेषित जांच प्रतिवेदन में उक्त वार्तालाप की ट्रांसक्रिप्ट प्रेषित करते हुए तिवारी के कृत्य को आपत्तिजनक एवं पदीय कर्तव्यों के अनुरूप नहीं बताया गया है।’’