वेबसाइट ना चलने के कारण लोगो को नहीं मिल पा रहा राशन

गोल्डन टाइम्स

मंगलौर (अकील अहमद) भले ही सरकारें हाईटेक होने का दम भरती हो लेकिन अभी भी हाईटेक टेक्नोलॉजी में हमारा सिस्टम काफी पीछे चल रहा है। चीजों को ऑनलाइन सिस्टम से जोड़ तो दिया गया है लेकिन ऑनलाइन सिस्टम परफेक्ट ना होने के कारण आमजन के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। सरकारी सस्ते गल्ले को भी हाईटेक किया गया है। राशन लेने वालों को हाईटेक सिस्टम से होकर गुजना पड़ेगा तभी उनको सरकारी राशन मिल पाएगा, लेकिन बिडम्बना ये है कि सिस्टम ही बिगड़ा होने के कारण गरीब लोग तन झुलसा देने वाली गर्मी को झेलने को मजबूर है और बिना राशन के वापस लौट रहे है।
आपको बता दे जहां एक और गरीब लोगो को राशन देने के लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च करती है तो वहीं दूसरी और खाद्य विभाग के वेबसाइट ना चलने के कारण गरीब लोगो को राशन नहीं मिल पा रहा है, दरअसल बदलती तकनीक को लेकर , फ्रिंगर प्रिंट लेने के बाद ही राशन डीलर लोगो को राशन देते है, लेकिन साइट ना चलने के कारण लोगो को राशन नहीं मिल पा रहा है, राशन की दुकान पर घंटो घंटो तक लोगो को कड़ी धूप में खड़े रहना पड़ता है । मंगलौर में राशन की सभी दुकानो पर सुबह से ही लोगो की भीड़ जमा है । राशन लेने सुबह से ही लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। वहीं राशन डीलर का कहना है कि खाद्य विभाग द्वारा, राशन डीलरो को आदेशित किया गया है कि बिना बायोमैट्रिक के किसी भी व्यक्ति को राशन नहीं दिया जाएगा, लेकिन खाद्य विभाग की वेबसाइट स्लो चलने के कारण राशन डीलर सहित लोगो को भी समस्या झेलनी पड़ रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *