उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के सदस्य के चुनाव में लगा भाजपा को करारा झटका

देहरादून- उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली कोटे के सदस्य पद के चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली है। वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली कोटे के इस चुनाव में 76 मतों में से कुल 12 मतों पर हाजी सलीम अहमद को संतोष करना पड़ा।जबकि बाजपुर निवासी मनव्वर अली ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए सर्वाधिक 64 मत प्राप्त किये। इस चुनाव में कई भाजपा के दिग्गज नेताओं की पोल खुल गई है अब आने वाले समय मे वक्फ बोर्ड का चेयरमैन कौन होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन इतना ज़रूर है कि हाजी सलीम अहमद के बुरी तरह से चुनाव हारने पर बड़े भाजपा नेताओं की पोल भी खुल गई है।

गौरतलब है कि उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड प्रबंधन इस चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटा था। एक तरफ जहां मुनव्वर अली अपने समर्थकों के साथ उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड कार्यालयब में पहुंचे थे तो वही हाजी सलीम अहमद भी इस चुनाव को लेकर बेहद गंभीर बने हुए थे बताया जाता है कि उन्हें भाजपा के कई बड़े नेताओं का समर्थन भी प्राप्त था। लेकिन बड़े नेताओं के समर्थन के बावजूद भी हाजी सलीम अहमद को मात्र 12 मुतावल्लियों का ही समर्थन मिला। मनव्वर अली की जैसे ही जीत की सूचना उनके समर्थकों तक पहुंची तो उन्होंने एक दूसरे को बधाई देनी शुरू कर दी और उन्होंने मनव्वर अली का फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया। वक्फ बोर्ड सदस्य का चुनाव निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह और रईस अहमद की देख रेख में संम्पन्न हुआ । इस चुनाव में मतदान करने के लिए मुतवल्लियों के 80 मतों में से कुल 76 मत डाले गए जिनमे से हाजी सलीम अहमद को मात्र 12 मुतवल्लियों के वोट मिले जबकि मनव्वर अली को 64 वोट प्राप्त हुए ।

मनव्वर अली की यह ऐतिहासिक जीत मानी जा रही है। सुबह सवेरे से ही डालनवाला स्थित अल्पसंख्यक आयोग के कार्यालय में वक्फ बोर्ड सदस्य के चुनाव को लेकर तैयारी चल रही थी। इस दौरान प्रमुख समाजसेवी अशरफ हाशमी, राव अफ़ज़ल उर्फ रफले खां, पूर्व प्रधान अकरम अली, बाबू भाई, वक्फ बोर्ड इंस्पेक्टर मोहम्मद अली,मंगलू , नफीस कुरैशी,परवेज़ अली,अब्दुल सत्तार,अब्दुल वाजिद,रिज़वान अली,अशरफ जमाल,और सिब्ते नबी के अलावा वक्फ बोर्ड के सभी सदस्य शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *