मौलाना हुसैन बने जमीयत के प्रदेश अध्यक्ष
नबियों को खुदा ने इंसानों को नफा पहुंचाने के लिये भेजा: मुफ़्ती रियासत, ओहदे नाम के लिए नही खिदमत के लिये होते हैं: मौलाना हुसैन
कलियर। जमीयत उलेमा उत्तराखंड ( मौलाना अरशद मदनी वाली) के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव बुधवार को कलियर में किया गया। जिसमें दारुल उलूम देवबंद के मुदर्रिस मौलाना हुसैन को प्रदेश अध्यक्ष मुन्तखिब किया गया। इसके अलावा चार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गये। मौलाना मोहम्मद इलयास ज्वालापुर, मोहम्मद युनूस एडवोकेट नैनीताल, मौलाना मोहम्मद अहमद क़ासमी शहर काजी देहरादून व मौलाना मोहम्मद इकराम रूड़की को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं, मास्टर फ़ययज़ को कोषाध्यक्ष चुना गया। जमीयत उलेमा उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुफ़्ती रियासत क़ासमी ने मौलाना हुसैन के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर सबने सहमति जताई।
इस मौके पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मौलाना हुसैन ने कहा कि निस्बत बड़ी चीज हैं, ओहदा की कोई अहमियत नहीं हैं। ओहदे खिदमत के लिये होते हैं। जमीयत समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिये काम करेगी। इस मौके पर मौलाना अब्दुल वाहिद सदर जिला हरिद्वार ने कहा कि उलेमा अंबिया के वारिस हैं, नबियों को खुदा ने इंसानों को नफा पहुंचाने के लिये भेजा हैं। हमे अपने मामलात, मुअशर्त, इबादात, अखलाकियात पर नजर करनी होगी। इंसान को अशरफुर मखलूक बनाया हैं। हमारे हाथ, हमारी जुबान से किसी को नुकसान न पहुंचे।
मौलाना इलयास क़ासमी ने कहा कि जमीयत का क़याब मजलूमों की मदद करने, समाज की खिदमत करने के लिये हुआ हैं, जुल्म के खिलाफ खड़े होना हमारा फ़र्ज़ है। इस मौके पर मुफ़्ती रियासत क़ासमी, मौलाना शराफत क़ासमी, मौलाना क़ुरबान, मौलाना अज़ीम क़ासमी, मौलाना इफ्तखार क़ासमी, मौलाना रिहान गनी, मुफ़्ती अयाज़, मुफ़्ती राशिद, मास्टर अब्दुल सत्तार, मौलाना आमिर क़ासमी, मौलाना अब्दुल मन्नान क़ासमी, क़ारी आबिद, खुर्शीद अहमद, मौलाना अब्दुल ख़ालिक़, कारी फरहान, कारी शाहवेज, कारी मुंतज़िर, कारी इरफान व मोहम्मद शाहनज़र आदि मौजूद रही।