आजाद कालोनी वासियों ने दिया मानवता का संदेश- हिन्दू शख्स का मुस्लिम भाइयों ने किया अंतिम संस्कार
आबिद के घर से उठी अमित धीमान की अर्थी
देहरादून। देश भर में जहां सियासी दलों की और से नफरत फैला कर आपसी भाईचारा खत्म करने की साजिश की जा रही हैं, वहीं, कुछ मानवता प्रेमी ओर आपसी भाईचारा बनाए रखने वाले इंसान भी मौजूद हैं। उत्तराखण्ड की अस्थाई राजधानी देहराादून में मंगलवार को एक ऐसा ही मानवता का संदेश देने वाला वाक्या सामने आया है। देहरादून के आजाद कालोनी में अमित धीमान (35) पुत्र रवि धीमान का मंगलवार सुबह 5 बचे निधन हो गया। मृतक काफी लंबे समय से अपनी मां के साथ आज़ाद कॉलोनी में मास्टर आबिद की बहन के यहां रह रहे थे, जैसे ही मास्टर आबिद को पता चला तो वह दौड़े-दौड़े बहन के घर पहुंचे, ओर मृतक के शव को आपने घर ले आए। मूल रूप से झबरेड़ा जिला हरिद्वार के रहने वाले अमित धीमान का परिवार काफी समय से आजाद कालोनी में ही रह रहा था, मास्टर आबिद ओर अमित के परिवार में मामा-भांजे का रिश्ता बन गया। अमित के परिजनों को सूचना दी गई, वही आस-पास के लोग भी बड़ी संख्या में वहा जमा हो गये। मुस्लिम समाजजनों ने परिवार के सदस्यो की भूमिका का निर्वहन करते हुए हिन्दू रीति रिवाज से मृतक का अंतिम संस्कार कर के एक ऐसी मिसाल पेश कर दी जिसे लोग बरसों तक लोग याद करेंगे। मास्टर आबिद ने बताया कि मृतक अमित यहा अपनी मां के साथ रह रहे थे, पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, मृतक को सुबह सीने में दर्द महसूस हुआ जैसे ही महंत अस्पताल पहुंचे, तो चिकित्सको ने अमित को मृत घोषित कर दिया। मां ने कहा मास्टर आबिद के घर से उठेगी अर्थी देहरादून। मंगलवार सुबह अमित के सीने में दर्द हुआ, तो मकान मालिक आबिद की बहन ने सूचना दी, पड़ोसियों की मदद से 35 वर्षीय अमित को महंत अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने अमित को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अमित की मां ने कहा कि बेटे की अर्थी मास्टर आबिद के घर से ही उठेगी। मुस्लिम समाजजनों ने पारिवारिक परम्परा का निर्वहन करते हुए, अमित के रिश्तेदारों के साथ मिल कर हिन्दू रीति रिवाज से दाह संस्कार करने की प्रक्रिया पूरी की। मुस्लिमों ने अर्थी सजाई देहरादून। आजाद कालोनी के मुस्लिमों अमित के रिश्तेदारों के साथ मिलकर अर्थी सजाई, कंधा दिया फिर श्मशान में लकड़ियां भी जमाई। आजाद कॉलोनी से परम्परानुसार अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें दर्जनो मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। चंद्रबनी श्मशान घाट पर विधि विधान के साथ मृतक का दाह संस्कार किया गया। इस दौरान मास्टर आबिद, पार्षद आफताब आलाम, मुस्तकीम हसन, साजिद अली, आसिफ अली, वहदूद अहमद, सलीम अहमद, इनाम अली,कय्यूम अहमद, नासिर अली, नौशाद अहमद, भुरा खान, तनवीर खान, आदि उपस्थित थे।