हिजाब विवाद- दिल्ली के स्कूलों में लागू हुआ ड्रेस कोड, SDMC का आदेश- धार्मिक पोशाक पहनकर न आएं छात्र
कर्नाटक के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में फैले हिजाब विवाद के बीच दिल्ली में भी स्कूलों में ड्रेस कोड जारी किया गया है। इसमें छात्रों को सख्त हिदायत दी गई है के वि धार्मिक कपड़े पहनकर स्कूल न आएं। दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) की शिक्षा समिति ने अपने स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर आदेश जारी किया है। शिक्षा समिति की अध्यक्ष की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्र धार्मिक पोशाक पहनकर स्कूलों में न आएं। स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन होगा।
दिल्ली नगर निगम की शिक्षा विभाग की निदेशक नितिका शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया, “दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत चल रहे प्राथमिक विद्यालयो में पढ़ रहे स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल की वर्दी निर्धारित की हुई है जिसमें स्कूल के बच्चे बहुत ही सुंदर दिखते हैं। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम समय समय पर जरुरत पड़ने पर बच्चों की वर्दी के रंग में परिवर्तन भी करती रहती है।”
आदेश में कहा गया है, “इससे स्कूल में पढ़ रहे बच्चों में आपस में एक दूसरे के प्रति अमीरी-गरीब को लेकर हीन भावना भी नहीं पैदा होती। अभी कुछ समय से देखने में आया है कि कुछ अभिभावक अपने बच्चों को अपने धर्म के वस्त्र पहना कर स्कूल भेज रहे हैं जो किसी भी प्रकार से सही नहीं है।” उन्होंने कहा, “इस कदम से बच्चो के भीतर असमानता की मानसिकता उत्पन्न हो जाएगी जो की उनके भविष्य के लिए किसी भी तरह से ठीक नहीं है।”
आदेश में कहा गया, “अतः इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियो को निर्देश दिए जाएं कि स्कूल के बच्चे केवल स्कूल प्रतियोगिताओ में एवं उत्सव में ही अपने जरुरत के अनुसार ड्रेस कोड में आ सकते हैं और साधारण दिनों में स्कूल वर्दी में ही स्कूल में उपस्थित होंगे।”