क्या राष्ट्रपति चुनाव में नीतीश कुमार होंगे विपक्ष के उम्मीदवार?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की पहल शुरू हो गई है। यह पहल कभी उनके राजनीतिक सलाहकार रहे प्रशांत किशोर ने की है। ऐसी चर्चा मंगलवार को सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर छायी रही। हालांकि इस बावत मुख्यमंत्री से मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बात में कोई दम नहीं है।

विपक्ष द्वारा साझा उम्मीदवार बनाने की संभावनाओं पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। ना ही ऐसा कोई आइडिया है। वैसे एनडीए में शामिल हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने की पहल का समर्थन किया है। उधर, जदयू नेताओं ने कहा है कि यह बिहार के लिए गौरव की बात होगी। 

चर्चा के मुताबिक प्रशांत किशोर पहले चरण के गैर भाजपा और गैर कांग्रेस दलों को इस मुद्दे पर सहमत करने के प्रयास में हैं। इस सिलसिले में वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से सहमति ले ली है। जल्द वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार से मिलने वाले हैं। चर्चा की मानें तो क्षेत्रीय दलों में सहमति बनने पर प्रशांत किशोर का अगला कदम कांग्रेस से सहमति लेने का होगा। इसमें वे सफल हुए तो भाजपा को भी मनाएंगे। इसके पीछे का तर्क है कि नीतीश कुमार के नाम पर सर्वसम्मति बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *