असदुद्दीन ओवैसी पर कातिलाना हमला, एक हमलावर गिरफ्तार
घटना के बाद ओवैसी ने ट्ववीट किया- ‘कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गईं। 4 राउंड फायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं। अलहमदु’लिलाह।’
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गुरुवार शाम AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ है। हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग की। दो बुलेट लगने से कार में छेद हो गया। हमले में ओवैसी बाल-बाल बच गए हैं। वह सुरक्षित हैं। घटना के बाद हमलावर मौके पर हथियार छोड़कर फरार हो गए। हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गई। इधर, गाजियाबाद और हापुड़ जिले की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। फिलहाल ऐसी खबर सामने आ रही है कि ओवैसी के बयानों से नाराज होकर आरोपी ने फायरिंग की है।
ओवैसी शुक्रवार शाम मेरठ जिले के किठौर क्षेत्र में एक सभा करने के बाद हापुड़-गाजियाबाद होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा से काफिला गुजरने के दौरान कुछ युवकों से ओवैसी के कार्यकर्ताओं की किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस दौरान विवाद बढ़ा और युवकों ने ओवैसी की कार पर पिस्टल से फायरिंग कर दी।
ओवैसी ने बताया कि बाइक पर सवार दो युवकों ने हमला किया है। इसमें एक हुडी और दूसरे ने सफेद जैकेट पहनी हुई थी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ जारी है। ओवैसी ने हापुड़ जिले के एडिशनल एसपी से फोन पर बात की। एएसपी ने एक युवक के पकड़े जाने और हथियार बरामद होने की पुष्टि ओवैसी से फोन पर की है। वहीं, कुछ सूत्रों ने बताया कि हमलावर युवक खुद वारदात के बाद छिजारसी पुलिस चौकी पहुंचा। हालांकि, उसने हमला क्यों किया। इस बारे में अभी पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व सीएम मायावती के ग्रेटर नोएडा स्थित बादलपुर गांव का रहने वाला है। उसका एक साथी अभी फरार है। दोनों के नाम के बारे में पुलिस ने अभी कुछ नहीं बताया।
ओवैसी ने बताया कि मेरठ-किठौर में हमारी पदयात्रा थी। किठौर से पदयात्रा करके दिल्ली के लिए रवाना हुए। पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा के पास अचानक जोरदार आवाज आई। दोस्त यामीन हमारी गाड़ी चला रहे थे। शौकत हमारे साथ बैठे हुए थे। पीछे टाटा सफारी और दो फॉरच्यूनर थी। पीछे जो फॉरच्यूनर थी, उसमें माजिद हसन मेयर बैठे हुए थे। उनके ड्राइवर ने हमें कवर किया। आरोपियों ने फॉरच्यूनर पर भी दो राउंड फायर किया।
फ्लाईओवर से पहले हमने गाड़ी रोकी और दूसरी गाड़ी सफारी में बैठकर हम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मेरी एसपी से बात हुई है। उन्होंने एक हथियार बरामद होने की पुष्टि की है। हम सरकार से उम्मीद करेंगे कि हमलावर कौन हैं, इसके पीछे किसका दिमाग है, किसने हमला किया, किसने साजिश रची, इसकी स्वतंत्र जांच कराई जाए। हमको कई मर्तबा धमकियां मिली हैं। मैं इस मामले को संसद में उठाऊंगा। स्पीकर से व्यक्तिगत मिलूंगा। निर्वाचन आयोग भी इसका संज्ञान लें। प्रयागराज धर्म संसद में मुझको गालियां दी गईं। घर पर भी कई बार हमला हो चुका है।